संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री हरीश रावत जी को उत्तराखंड पंचायत परिषद (यूकेपीपीसी) के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

चित्र
  परिषद के गठन के तहत उत्तराखंड प्रदेश पंचायत परिषद के अध्यक्ष श्री अनिल मिश्रा जी द्वारा श्री  हरीश रावत जी को उत्तराखंड पंचायत परिषद (यूकेपीपीसी) के सदस्य के रूप में नामित कर। इसके  अलावा उन्हें तत्काल प्रभाव से  उत्तराखंड प्रदेश पंचायत परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। ग्वालियर चंबल समाचार की टीम की तरफ से श्री हरीश रावत जी को संगठन परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं | हमें विश्वास है कि महात्मा गांधी और हमारे अन्य महान नेताओं द्वारा परिकल्पित पंचायत राज और ग्राम स्वराज के मिशन को प्राप्त करने के लिए संगठन के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए एक आंदोलन बनाने के लिए आप उत्तराखंड राज्य पंचायत परिषद को संगठित करने के लिए ईमानदारी से अपना समय और ऊर्जा समर्पित करेंगे। दीनबंधु पत्रकार

दीनबंधु पत्रकार डेस्क से समाचार *अध्यक्ष बने श्री कपूरिया।*

चित्र
 दीनबंधु पत्रकार  डेस्क से समाचार     *अध्यक्ष बने श्री कपूरिया।*  जय पंचायती राज अखिल* भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक जादौन जी की अनुमति से श्री शीतला शंकर विजय मिश्र महामंत्री मुख्यालय अखिल भारतीय पंचायत परिषद जी की अनुशंसा पर श्री अनिल कुमार मिश्रा संयोजक अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड  के द्वारा श्री दीपक कपूरिया निवासी देहरादून बसंत बिहार जी को अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है श्री दीपक कपूरिया जी से आशा की जाती है संगठन को गति देते हुए  आप संगठन के साथ ईमानदारी नियमानुसार संगठन को मजबूत बनाएंगे एवं संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में संस्थानिक कार्यक्रम करवाएंगे जिससे संगठन को गति मिल सके। श्री कपूरिया जी को अध्यक्ष बनने पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद की ओर से बधाई देते हैं बधाई देने वालों में श्री मनीष सिंह सेंगर अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश एवं श्री दिनेश यादव महामंत्री अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश एवं नरेश धाकड़ उपाध्यक्ष पंचायत परिषद मध्य प्रदेश श्री अशोक सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचायत परिषद

श्योपुर जिला संवाददाता दीनबंधु ग्वालियर टाईम्स केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को दिया ज्ञापन

चित्र
 श्योपुर जिला संवाददाता दीनबंधु ग्वालियर टाईम्स केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को दिया ज्ञापन।    अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश इकाई द्वारा श्रीमान श्रीमान नरेंद्र सिंह तोमर कृषि कल्याण मंत्री भारत सरकार जी को लिखितम ज्ञापन दिया, अखिल भारतीय पंचायत परिषद मयूर विहार फेस वन पंचायत धाम नई दिल्ली जिससे लगी हुई 32 बीघा जमीन एवं कार्यालय भवन को बेचने की साजिश करने वाले बलवंत राय मेहता ट्रस्ट पंचायती राज इंस्टीट्यूट की जमीन को बेचने के लिए श्री सुबोध कांत सहाय एवं उनके साथी श्री अशोक चौहान, अशोक चौहान जो पूर्व पार्षद है और उन पर दिल्ली में 400 बीसी के कई मुकदमे दर्ज हैं उपरोक्त मुकदमों में वह सजा भी काट चुके हैं, अखिल भारतीय पंचायत कमेटी एआईपीपी की कार्यसमिति की बैठक 18,19 जनवरी 2023 23 मई पंचायत परिषद बिहार इकाई द्वारा पंचायत भवन पटना में रखी गई थी जिसमें पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष श्री सुबोध कांत सहाय को कार्यसमिति ने उनके पद से हटा दिया गया था, श्री सहाय को 15 दिन का नोटिस देकर कार्यालय खाली करने के लिए लिखितम रजिस्टर डैडी से भेजा गया था, श्री सहाय द्वारा कार्यालय को खाली नहीं किया गया ए

किसान मोर्चा के पदाधिकारी निभायेंगे महती भूमिका: चौधरी दर्शन सिंह श्योपुर।

चित्र
 कराहल में किसान मोर्चा की बैठक सम्पन्न  किसान मोर्चा के पदाधिकारी निभायेंगे महती भूमिका: चौधरी दर्शन सिंह  श्योपुर।  जेदा कृषि उपज मंडी श्योपुर मै माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन, मूझरी डैम के भूमि पूजन एवं 35 गांव की नहर के लोकार्पण में पधारने के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी का श्योपुर आगमन हुआ वह सीधे नर्मदापुरम से श्योपुर आते हुए जगह-जगह मंडल और जिला के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कराहल पहुंचे। कराहल में किसान मोर्चा की  बैठक उनके आगमन पर संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी नरेश धाकड़ ने बताया कि जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री जगदीश नागर ने दीप प्रज्वलन करने के उपरांत स्वागत भाषण में कहा कि आपका स्वाग

पूर्ण संकल्पित जनशक्ति से कार्य करेंगे : अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल

चित्र
  पूर्ण संकल्पित जनशक्ति से कार्य करेंगे : अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल 03 मार्च ग्वालियर -चबल समाचार डेस्क से । म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत लघु उद्योग भारती द्बारा आज ‘चेम्बर भवन` में किया गया एवं इस अवसर पर औद्योगिक विकास पर चर्चा का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में अध्यक्ष-डॉ. अग्रवाल ने बताया  कि ग्वालियर के उद्योगों की समस्याओं पर तेजी से कार्य करने के लिए हमने संकल्प लिया है कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र में जाकर बैठक कर, आपकी समस्याओं को जाना जायेगा और प्रथमिकता के आधार पर विद्युत विभाग व नगर निगम से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। आपने कहा कि हमें सरकार के भरोसे न रहते हुए आत्म निर्भर उद्योग के नाम से मिशन चलाना चाहिए। हमें हर मंच से यह मांग करना चाहिए कि जब उद्योगों को दी गई जमीन लीज पर है तो फिर हम संपत्ति कर क्यों दें। हमें डीआइसी को मेंटेनेंस शुल्क देना होता है फिर हम पर संपत्ति कर नहीं लगना चाहिए। यह दोहरा करारोपण स्वीकार नहीं है। हमारे यहां उद्योगों के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम है, वह उस तर

मिशन चलो गांव की ओर एवं मार्च मिशन ग्वालियर श्री जादौन श्योपुर।

चित्र
    मप्र पंचायत परिषद का जनप्रतिनिधि सम्मेलन बड़ौदा में संपन्न।   मिशन चलो गांव की ओर एवं मार्च मिशन ग्वालियर श्री जादौन श्योपुर।  अखिल भारतीय पंचायत परिषद की स्थापना श्री बलवंत राय जी मेहता ने 19 सौ 58 में किया दीप प्रज्वलित कर उनको नमन करने के साथ जनप्रतिनिधि सम्मेलन 28 फरवरी को नगरपरिषद बड़ौदा के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ ।मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री डीके शर्मा जी ने    कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जादौन उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि महामंत्री मध्य प्रदेश श्री दिनेश सिंह यादव ग्वालियर, प्रदेश सचिव श्री देवेंद्र यादव अलीगढ़ यूपी, अखिल भारतीय पंचायत परिषद, वरिष्ठ पत्रकार डीके शर्मा ग्वालियर, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ श्योपुर मध्यप्रदेश पंचायत परिषद  की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ आयोजक पंच उपसरपंच संघ की श्योपुर इकाई ने कार्यक्रम आयोजित किया।  मध्य प्रदेश पंचायत परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा ग्रामसभा मजबूत होगी तभी ग्राम स्वराज्य स्थापित होगा 73वा संव