संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधिया जी से मिले भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि |

चित्र
 आज दिनांक 24 सितंबर 2021 को दोपहर 1 बजे भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर के प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार में उड्डयन मंत्री ग्वालियर के मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ,एव प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एव विकास मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया जी से सौजन्य भेंट की , प्रतिनिधि मंडल में ग्वालियर बिभाग प्रमुख श्री भू दयाल पाठक जिला अध्यक्ष श्री विश्नुदत्त शर्मा भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह जिला मंत्री श्री विजयंत नायक,उपाध्यक्ष श्री अनूप यादव, स्यंम सेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र योगी जी, स्यंम सेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जरदान सिंह, आदि सामिल थे जिला अध्यक्ष द्वारा श्री सिंधिया जी का बुके देकर स्वागत किया गया ! Dks Deenabandhu

*राज्य आनंद संस्थान भोपाल वाल्मी भवन में आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण सम्पन्न*

चित्र
  राज्य आनंद संस्थान भोपाल में तीन दिवसीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आनंदम संस्थान के सीईओ श्री अखिलेश जी अर्गल, डायरेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह जी, काउंसलर श्री सत्यप्रकाश जी आर्य, डायरेक्टर श्री प्रवीणजी गंगराड़े एवं टीम के द्वारा हमारे दीदी श्रीमती पूर्णिमा अरुण जी व्यास को प्रशंसा पत्र प्राप्त करने पर अनंत बधाइयां व शुभकामनाएं।  आप निरंतर प्रगति करते रहें, समाज व अलीराजपुर का नाम गोरान्वित किया है। निशाजी शर्मा,प्रेरणाजी शर्मा,सुनिता जी शर्मा,शितला तिवारी, गायत्री भटेले,सुनिता जी पाठक,प्रिंयका मिश्रा    शुभकामनाएं अखिल अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन समस्त परिवार ग्वालियर,💐💐💐🙏🙏

वस्तु सामग्री कैटेलॉग

चित्र
 

" विनम्र श्रद्धांजलि "

 स्व॰ श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी की १२वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा उनकी पुण्यतिथि मनाई गई |  श्रद्धा नवत - शांति बाई (पत्नी), सुरेंद्र शर्मा - बॉबी शर्मा (पुत्र - पुत्रवधू) , आकाश शर्मा  -वर्षा शर्मा (पौत्र - पौत्र वधू), सूधांशु शर्मा (पौत्र) | पता - ग्राम-झाड़ी , तहसील-अंबा, जिला-मुरैनाजिला-मुरैना मो॰ 8109582861 |

श्राद्ध पूजा

चित्र
 ग्वालियर// सोमवार 20 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है। 21 सितंबर की भोर 4:48 बजे लग रही प्रतिपदा इस बार 22 सितंबर की भोर 5:07 बजे तक रहेगी। मान्यता है कि संगम तीरे पिंडदान करने से मृत आत्माओं को पूर्ण शांति मिलती है। पूर्वज अपने वंशजों को उनका मनोवांक्षित फल देते हैं। हिन्दू धर्म में देव ऋण, ऋषि ऋण और पितृ ऋण का महत्व है। पितृ पक्ष में माता-पिता के प्रति तर्पण करके श्रद्धा व्यक्त की जाती है। मान्यता है कि बिना पितृ ऋण से मुक्त हुए जीवन को निरर्थक माना जाता है। इस बार पितृ पर 21 को प्रतिपदा, 22 को द्वितीया, 23 को तृतीया, 24 को चतुर्थी, 25 को पंचमी, 26 को षष्ठी, 27 को सप्तमी, 28 को कोई श्राद्ध नहीं होगा। 29 को अष्टमी, 30 को मातृ नवमी, एक अक्तूबर को दशमी, दो को Ban एकादशी, तीन को द्वादशी, चार को त्रयोदशी, पांच को चतुर्दशी और छह अक्तूबर को अमावस्या श्राद्ध के साथ पितृ विसर्जन होगा। इस कारण लगता है पितृ दोष महात्मा और पंडितों के अनुसार परिवार में किसी की अकाल मृत्यु, अपने माता-पिता आदि सम्मानीय जनों के अपमान, मरने के बाद माता-पिता का उचित ढंग से क्रियाकर्म और श्राद्ध और उनके निमित्त वार्

विश्वकर्मा जयंती

चित्र
 आज दिनांक 17 सितम्बर 2021 को भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती का कार्यक्रम फूलबाग मानस भवन में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बड़े हर्सो उल्हास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मुन्नालाल गोयल पूर्व विधायक ग्वालियर पूर्व,एवं मुख्य वक्ता श्री निरंजन कुमार संघठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश विशिष्ट अतिथि श्री वसंत पुरोहित पूर्व चेयरमैन राज्य कर्मचारी कल्याण मंडल मध्यप्रदेश शासन,श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश, श्री भू दयाल पाठक विभाग प्रमुख ग्वालियर, दतिया, श्री सुधीर चतुर्वेदी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश, श्री नरेंद्र योगी कार्यकारी अध्यक्ष  अधिकारी, कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विश्नुदत्त शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ ग्वालियर, व मंच संचालन श्री विजयंत नायक जिला मंत्री ग्वालियर द्वारा किया गया कार्यक्रम में 15 श्रमिकों का मोमेंटो,शॉल, श्रीफल,प्रस्सति पत्र देकर सम्मान किया गया इस दौरान मजदूरी कार्ड , भवन निर्माण कार्ड,हाथ ठेला फुटपाथ पर काम क

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण

चित्र
 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम "अमृत महोत्सव स्थायित्व स्वजलाम" का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2021 माननीय प्रधानमंत्री जी जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत जौरासी जनपद पंचायत डबरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी, सांसद ग्वालियर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, विषय विशेषज्ञ भारत सरकार, श्री पंकज कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, जिला एवं जनपद स्तरीय स्वच्छता टीम, स्वच्छाग्रही स्वसहायता समूह की महिला सदस्य ग्रामीणजनों ने ग्रामीणजनों ने आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मान, सांसद महोदय एवं अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कचरा संग्रहण केन्द्र व कचरा संग्रहण करने हेतु ई-रिक्शा वाहनों का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में माननीय सांसद महोदय ने कहा कि एक अभियान के रूप में प्र

नवनियुक्त आयुक्त ग्वालियर

चित्र
 ग्वालियर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने नगर निगम आयुक्त और श्री आशीष तिवारी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार संभाला। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में श्री कान्याल व श्री तिवारी ने एक दूसरे को कार्यभार सौंपा। श्री कान्याल अभी तक जिला पंचायत ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और श्री तिवारी प्रभारी नगर निगम आयुक्त एवं अपर कलेक्टर ग्वालियर के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन दोनों अधिकारियों की नवीन पद स्थापना का आदेश जारी किया है।

नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल

चित्र
ग्वालियर नगर निगम में नवनियुक्त किशोर कान्याल जी के द्वारा पदभार ग्रहण करने पर  भारतीय मजदूर संघ के द्वारा आयुक्त महोदय जी का स्वागत किया गया है  जिसमें प्रमुख रूप से ग्वालियर विभाग प्रमुख भुदयाल पाठक जी जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह जी स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र योगी जी जिला अध्यक्ष जरदान सिंह जी |

पत्रकारिता ??

 *पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को कुछ कथित महिला पत्रकार कर रही है कलंकित जहां पत्रकारिता को आम जनमानस के बीच में बड़ी ही विश्वास एवं आस्था का प्रतीक माना जाता है वहीं इस तरह की महिलाएं पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर रही हैं* *कथित महिला शासकीय कर्मचारियो को फंसाने की साजिस करके कर रही है ब्लैकमेलिंग* सतना। मैहर निवासी एक कथित महिला पत्रकार के द्वारा शासकीय कर्मचारी को अश्लील मैसेज करके ब्लैक मेलिंग का प्रयास करती है साथ ही गाली गलौज के अलावा अश्लील शब्दों का प्रयोग करके अवैध रूप से धन मांगती है ना देने पर मुकदमा करने तथा फर्जी तरीके से फसाने का भी प्रयास कर रही है गौरतलब है कि मैहर में ऐसी ही कई महिला पत्रकार के मामले न्यायालय में विचाराधीन है कई समाचार पत्र एवं चैनलों के भुगतान में हेरफेर करने तथा चेक बाउंस के कई मुकदमे इस महिला पत्रकार के चल रहे हैं इसके बावजूद भी यह महिला शासकीय कर्मचारियों को टारगेट करके अनैतिक रूप से धन कमाने के लिए पहले तो अश्लील मैसेज करती है मना करने पर रिपोर्ट करके फंसा देने की धमकी भी देती है उक्त महिला के ऐसे कई मामले है जिनमें कई बेगुनाह कर्मचारी इस महिला क

मन के हारे हार है मन के जीते जीत - यथार्थ

 मन के हारे हार है मन के जीते जीत यह पंक्तियां देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी जी ने उद्धृत किया है उन्होंने काल्पनिक हॉकी मैच का विवरण देते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वे पश्चिम देश में हाकी खेलने गए वहां उन्होंने पश्चिम देश की हॉकी टीम के कप्तान से कहा कि तुम हमसे कभी जीत नहीं पाओगे क्योंकि तुम लोग सोने को कीमती समझते हो और हम पूरब वाले सोने को मिट्टी के समान समझते हैं क्योंकि सोना सिर्फ दिखावे  का होता है मनुष्य के जीवन में उसका कोई उपयोग नहीं है इसलिए वह हमारे लिए मिट्टी से ज्यादा अहमियत नहीं रखता और हमारे पूरब में प्रचलित है कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत हम मन से कभी नहीं हारते इसलिए हम अपने आप को कभी हारा नहीं मानते |