दीनबंधु पत्रकार डेस्क से समाचार *अध्यक्ष बने श्री कपूरिया।*


 दीनबंधु पत्रकार  डेस्क से समाचार


    *अध्यक्ष बने श्री कपूरिया।*

 जय पंचायती राज अखिल* भारतीय पंचायत परिषद के अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक जादौन जी की अनुमति से श्री शीतला शंकर विजय मिश्र महामंत्री मुख्यालय अखिल भारतीय पंचायत परिषद जी की अनुशंसा पर श्री अनिल कुमार मिश्रा संयोजक अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड  के द्वारा श्री दीपक कपूरिया निवासी देहरादून बसंत बिहार जी को अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है श्री दीपक कपूरिया जी से आशा की जाती है संगठन को गति देते हुए



 आप संगठन के साथ ईमानदारी नियमानुसार संगठन को मजबूत बनाएंगे एवं संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में संस्थानिक कार्यक्रम करवाएंगे जिससे संगठन को गति मिल सके। श्री कपूरिया जी को अध्यक्ष बनने पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद की ओर से बधाई देते हैं बधाई देने वालों में श्री मनीष सिंह सेंगर अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश एवं श्री दिनेश यादव महामंत्री अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश एवं नरेश धाकड़ उपाध्यक्ष पंचायत परिषद मध्य प्रदेश श्री अशोक सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचायत परिषद श्री सुरेश पटेल वरिष्ठ पंचायत सदस्य श्री गोविंद यादव श्री जगदीश सिंह जाटव वरिष्ठ पंचायत सदस्य श्री अखिलेश पुरोहित ब्रांड एंबेसडर पंचायत परिषद महाराष्ट्र श्री डीके शर्मा वरिष्ठ पंचायत सदस्य मध्य प्रदेश एवं समस्त पंचायत पंच सरपंच सचिव अखिल भारतीय पंचायत परिषद इकाई मध्यप्रदेश की ओर से श्री कपूरिया जी को उत्तराखंड कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देते हैं 

जय पंचायती राज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर मुरैना कलेक्टर , एस डी एम और तहसीलदार मुरैना के खिलाफ मुरैना न्यायालय में मामला पेश