श्योपुर जिला संवाददाता दीनबंधु ग्वालियर टाईम्स केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को दिया ज्ञापन





 श्योपुर जिला संवाददाता दीनबंधु ग्वालियर टाईम्स केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को दिया ज्ञापन।

   अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश इकाई द्वारा श्रीमान श्रीमान नरेंद्र सिंह तोमर कृषि कल्याण मंत्री भारत सरकार जी को लिखितम ज्ञापन दिया, अखिल भारतीय पंचायत परिषद मयूर विहार फेस वन पंचायत धाम नई दिल्ली जिससे लगी हुई 32 बीघा जमीन एवं कार्यालय भवन को बेचने की साजिश करने वाले बलवंत राय मेहता ट्रस्ट पंचायती राज इंस्टीट्यूट की जमीन को बेचने के लिए श्री सुबोध कांत सहाय एवं उनके साथी श्री अशोक चौहान, अशोक चौहान जो पूर्व पार्षद है और उन पर दिल्ली में 400 बीसी के कई मुकदमे दर्ज हैं उपरोक्त मुकदमों में वह सजा भी काट चुके हैं, अखिल भारतीय पंचायत कमेटी एआईपीपी की कार्यसमिति की बैठक 18,19 जनवरी 2023 23 मई पंचायत परिषद बिहार इकाई द्वारा पंचायत भवन पटना में रखी गई थी जिसमें पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष श्री सुबोध कांत सहाय को कार्यसमिति ने उनके पद से हटा दिया गया था, श्री सहाय को 15 दिन का नोटिस देकर कार्यालय खाली करने के लिए लिखितम रजिस्टर डैडी से भेजा गया था, श्री सहाय द्वारा कार्यालय को खाली नहीं किया गया एवं जम्मू जबरन उस जमीन पर उपरोक्त पंचायत परिषद की जमीन को बेचने के लिए एक प्रेम परिवर्तन ट्रस्ट के ओनर पीपल बाबा को उपरोक्त जमीन पर पैसा लेकर कब्जा दिलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं उपरोक्त जमीन पंचायती राज इंस्टिट्यूट की है जहां पर देश के समस्त पंच सरपंच जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष इन सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देने के लिए पंचायती राज इंस्टिट्यूट की स्थापना होना है उपरोक्त पंचायत की जमीन को बेचने के लिए सुबोध कांत सहाय द्वारा पीपल बाबा नाम के व्यक्ति से कुछ बड़ी रकम ले ली गई है श्रीमान संपादक महोदय जी के माध्यम से, थाना प्रभारी पांडव नगर नई दिल्ली के माध्यम से, श्रीमान सोशल मीडिया के माध्यम से एवं प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को सूचनार्थ एवं पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को सूचनार्थ। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश से श्री मनीष सिंह सेंगर अध्यक्ष पंचायत परिषद मध्य प्रदेश एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश सिंह धाकड़, प्रदेश महामंत्री दिनेश सिंह यादव पंचायत परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुरेश पटेल जिला मुरैना से एवं अशोक सिंह सेंगर उपाध्यक्ष पंचायत परिषद जिला उमरिया से एवं वरिष्ठ सदस्य पंचायत परिषद मध्य प्रदेश अनुराग तिवारी, समस्त साथी अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश जय पंचायती राज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

मार्क चिकित्सालय का 25 वा स्थापना दिवस आरोग्य हेल्थ कार्ड वितरित किए डीके शर्मा