मिशन चलो गांव की ओर एवं मार्च मिशन ग्वालियर श्री जादौन श्योपुर।


 

  मप्र पंचायत परिषद का जनप्रतिनिधि सम्मेलन बड़ौदा में संपन्न।

  मिशन चलो गांव की ओर एवं मार्च मिशन ग्वालियर श्री जादौन श्योपुर। 

अखिल भारतीय पंचायत परिषद की स्थापना श्री बलवंत राय जी मेहता ने 19 सौ 58 में किया दीप प्रज्वलित कर उनको नमन करने के साथ जनप्रतिनिधि सम्मेलन 28 फरवरी को नगरपरिषद बड़ौदा के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ ।मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री डीके शर्मा जी ने 

  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जादौन उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि महामंत्री मध्य प्रदेश श्री दिनेश सिंह यादव ग्वालियर, प्रदेश सचिव श्री देवेंद्र यादव अलीगढ़ यूपी, अखिल भारतीय पंचायत परिषद, वरिष्ठ पत्रकार डीके शर्मा ग्वालियर, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ श्योपुर मध्यप्रदेश पंचायत परिषद  की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ आयोजक पंच उपसरपंच संघ की श्योपुर इकाई ने कार्यक्रम आयोजित किया। 

मध्य प्रदेश पंचायत परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा ग्रामसभा मजबूत होगी तभी ग्राम स्वराज्य स्थापित होगा 73वा संविधान संशोधन एक ऐतिहासिक कदम था सबको अधिकार मिले और अंतिम पक्ति  के व्यक्तियों को जन हितैषी योजनाओं का लाभ मिले।

मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री डीके शर्मा जी ने किया और  कार्यक्रम में  उपस्थिति पर आयोजक समिति का धन्यवाद किया। श्री देवेंद्र यादव और श्री दिनेश यादव ने  भी पंचायत विकास की बात की।

 मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह जादौन ने कहा 70% आबादी गांव में है स्मार्ट गांव बने उसके लिए अच्छी सड़कें, शिक्षा, चिकित्सा बेहतर हो गांव समृद्ध होगा तभी देश विकसित होगा 70% पैसा गांव में दिए जाए सरकार की सोच है कि गांव विकसित हो उसी को आगे बढ़ाते हुए का  प्रचार प्रसार पर पैसा खर्च किया जाता है उसको जमीन पर किया जाए गांव में किया जाए गांव का उदय तभी संभव है जब गांव समृद्ध हो  मजदूरी करने वाले मजदूरों का पलायन  बंद हो उनको गांव में रोजगार मिले लेकिन इसमें एक विडंबना है कि ₹200 के ऊपर मजदूरी कम है खुली मजदूरी 300 से 500 तक मिलती है इसलिए रोजगार गारंटी में मजदूरों की मजदूरी 300 की जाए ताकि जहां का मजदूर वही रोजगार प्राप्त करे।  मिशन चलो गांव की ओर गांव विकसित समृद्ध और स्मार्ट गांव हो।  कार्यक्रम में सैकड़ों जनप्रतिनिधि  राजेंद्र धाकड़, बबलू उर्फ  बलराम, राकेश, मयंक, दिनेश,  विमल यादव, सुरेंद्र, कुंज बिहारी, बिजेंदर, रामकिशन आदि तमाम साथी उपस्थित रहे।

Deenabandhu

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर मुरैना कलेक्टर , एस डी एम और तहसीलदार मुरैना के खिलाफ मुरैना न्यायालय में मामला पेश