संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डी के उपमन्यु -सिटी चीफ पत्रकार गुरु ज्योति पत्रिका

चित्र
 डी के उपमन्यु -सिटी चीफ पत्रकार  गुरु ज्योति पत्रिका      गुरु देव पूजा अर्चना, नमन करूँ धर ध्यान।  बिन माँगे मोती मिले, दुख का करे निदान।। /     संयम से होती है सिद्धी की प्राप्ति परमपिता परमात्मा ने कहा कि संयम से पहले संकल्प और संयम के बाद समर्पण होना चाहिए। अगर हम संकल्प करते हैं तो संयम आसान हो जाता है। संकल्प से हम सिद्धी की प्राप्ति करते हैं और संकल्प के बगैर इन्द्रियों का दमन नहीं हो सकता। गुरु देव ने कहा कि जीवन अमूल्य है। हमें जितनी जिंदगी मिली है उसका मूल्य समझना है। उन्होंने कहा कि संयम के बगैर सिद्धी की प्राप्ति नहीं होती है। अगर हम अपने आप पर थोड़ा नियंत्रण रखें तो अनेक आधि-व्याधि (मानसिक कष्ट या चिंता और शारीरिक पीड़ा) से बच सकते हैं। श्री डी के शर्मा जी ने बताया  और उनके श्रीमुख से गुरु प्रसाद उत्तम स्वास्थ्य के लिए  ग्वालियर- चंबल सहित आसपास के क्षेत्रों से असाध्य मरीजों के आने का क्रम जारी रहा।

*18 एवं 19 फ़रवरी को अलीगढ़ में मंथन-हमारा उद्देश्य गाँव गणराज्य बने*…..नरेश धाकड़

चित्र
*18 एवं 19 फ़रवरी को अलीगढ़ में मंथन-हमारा उद्देश्य गाँव गणराज्य बने*…..नरेश धाकड़ डीके शर्मा श्योपुर  डेस्क से -बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष लोक नायक जयप्रकाश नारायण ने फ़ाउंडेशन की प्रथम विद्वत सभा में अध्यक्षीय भाषण करते हुए कहा प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत परिषद मध्य प्रदेश नरेश धाकड़ श्योपुर  ने बताया कि ग्राम पंचायतों को उसके सम्पूर्ण गौरव- अतीत क़ालीन सत्ता के साथ पुनर्जीवित करना होगा।ग्राम पंचायतों का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए। चुनाव सम्बंधी संघर्षो के फलस्वरूप गाँवों में ऐसे तनाव उत्पन्न हुए हैं कि पंचायतों के काम काज वस्तुतः ठप हो गए हैं। ख़तरा यह है कि कुछ वर्षों में प्रत्येक व्यक्ति पंचायत और पंचायती राज के नाम से ऊब कर नौकर शाही के असैनिक सेवकों द्वारा ऊपर से होने वाले शासन का ही हृदय से स्वागत करने लगेगा और जनता का लोक तंत्र पूर्णतः विफल और काल्पनिक घोषित कर दिया जाएगा*। * संविधान यथा सम्भव स्पष्टता पूर्वक यह कहे कि हमारा एक विकेंद्रित राज्य होगा जिसके चार अवयव होंगे - केंद्र , राज्य, ज़िला तथा गाँव*। *भारत रत्न जे पी के विचारों के अनुरूप बलवंत र

जन स्वास्थ्य शिविर अधिकारी डी के शर्मा ने बताया कि नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न 115 व्यक्तियों नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ!

चित्र
  जन स्वास्थ्य शिविर अधिकारी डी के शर्मा ने बताया कि नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न 115 व्यक्तियों नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ!   मार्क आरोग्य हेल्थ कार्ड एवं कृष्णा फिजियोथैरेपी सेंटर के तत्वाधान में स्थान भाऊसाहब पोतनीस परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला मप्र-राज्य आनंद संस्थान ग्वालियर  के सहयोग से किया गया। नि:शुल्क बृहद स्वास्थ्य शिविर में 115 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सुगर के रोगी 48 शामिल हुये। स्वास्थ्य शिविर में  डायबीटिज जॉच 25 व्यक्तियों की हुई तथा 44 लोगो का बीपी चैक किया गया। शिविर में जनस्वास्थ्य अधिकारी डीके शर्मा कहा एच आई वी एड्स से बचाव कि हमारे ज्यादतर  युवा काम की तलाश मेें महा नगरो में जाते हैै। जागुरूकता के आभाव में कई ऐसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हेै। इस कैम्प का मुख्य उदेश्य हेै डाॅक्टर सीमा यादव एवं डॉ सिसोदिया ज्यादातर लोगो को शरीर दर्द की बीमारी हो रही है हमे अपने खानपान में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है हमें स्वच्छ रहना चाहिये मच्छरो से बचने के लिए आस पास गंदा पानी न जमा होने दे और मच्छरदानी लगा

MARC associate hospital and clinics जन ्स्वास्थ्य मिशन के तहत नियमित स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करता है।

चित्र
MARC associate hospital and clinics जन ्स्वास्थ्य मिशन के तहत नियमित स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करता है। ये शिविर भाऊसाहेब पोतनीस में आयोजित किया जा रहा है। हमारे बड़े अस्पतालों से जुड़ाव है, जिनके डॉक्टर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते समय हमें भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं। सभी क्षेत्रों में हमारे नियमित स्वास्थ्य शिविर लोगों को स्वस्थ वातावरण में रहने के लिए सामान्य जागरूकता के बारे में जानने में मदद करते हैं। इन स्वास्थ्य शिविरों में हम प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में शिक्षा प्रदान करते हैं। यह एक स्वस्थ कल सुनिश्चित करने में मदद करता है जब कोई निवारक कदम उठा सकता है और इस प्रकार खराब स्वास्थ्य के जोखिम को कम कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए ~7869521301

*मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है* *आशा कार्यकर्ता बहनों आप* की *अग्निपरीक्षा हम होंगे कामयाब* *विभा दीदी की सुनो

चित्र
  *मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है* *आशा कार्यकर्ता बहनों आप* की *अग्निपरीक्षा  हम होंगे कामयाब*   *विभा दीदी की सुनो मध्य प्रदेश आशा उषा कार्यकर्ता संगठन की कलम बंद हड़ताल का चौथा दिन है स्वास्थ्य विभाग में मची है खलबली कार्यक्रम चल रहे हैं क्षेत्र की एनएम पर ना सूची है ना रिकॉर्ड है क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता सर्वेक्षक के पास सारी जानकारी है जिले में बा ब्लॉक में खलबली मच चुकी है अधिकारी एएनएम आशा कार्यकर्ता बहनों को धमकी दी जा रही है अगर आप हड़ताल से वापस नहीं आओगे तो आप को निकाल दिया जाएगा आपको छेत्र में काम करना पड़ेगा लेकिन फिर भी इस जंगी मैदान में हमारी आशा कार्यकर्ता बहन व पर्यवेक्षक बहन डर्टी है कहीं-कहीं तो उन को धमकी दी जा रही है कि आपकी सैलरी काट ली जाएगी कहीं-कहीं बीएमओ का कहना है आप को हटाकर दूसरी भर्ती कर दूंगा यह इनका सुलूक है आशा कार्यकर्ता बहन का कहना है व पर्यवेक्षक बहन का कहना है काम के बदले दाम है दाम भी हमारा काट कर डाला जाता है पोर्टल पर पूरा दिखाया जाता है और बैंक में आधा आता है वैसे भी अधिकारी हमें निकालने की धमकी देते हैं 14 तारीख तक कलम बंद हड़ताल 15 तारीख को नीलम

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ग्वालियर ने आज नगर निगम ग्वालियर के पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा तिवारी को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है।

चित्र
 ग्वालियर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ग्वालियर ने आज नगर निगम ग्वालियर के पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा तिवारी को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। यह रिश्वत वर्षा तिवारी नगर निगम मुख्यालय के बाहर ही पार्क का ठेका लेने वाले अतुल सिंह यादव से पहला बिल रूपये 6.70 लाख का पास करने के एवज में ले रही थी। पांच हजार रूपये शिकायतकर्ता यादव उसे कल ही दे चुके थे। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका सुरेश सिंह यादव और अतुल सिंह यादव ने दो वर्ष के लिये 1 करोड़ 67 लाख रूपये में लिया हैं। जिसका प्रतिमाह रखरखाव बिल ठेकेदार को भुगतान होना था। इस माह भुगतान के लिये आया बिल 6 लाख 70 हजार रूपये का था। जिसके भुगतान के लिये वर्षा तिवारी 10 प्रतिशत राशि की मांग थी, जिसे देने में ठेकेदार ने असमर्थता व्यक्त की जिस पर इंजीनियर वर्षा ने यह राशि घटाकर 8 प्रतिशत उसके बाद उनका काम देखकर 3 प्रतिशत कर दी थी। ईओडब्ल्यू एसपी बिटटू सहगल ने बताया कि पार्क ठेकेदार यादव कल 5 हजार रूपये दे चुका था, आज जैसे ही उसने नगर निगम मुख्यालया के बाहर 15 हजार दिये तो पहले से ही तैयार बैठी ईओडब्ल्य

*जय गुरुदेव चिकित्सा, जन सहयोग से जन स्वास्थ्य सेवा शिविर ,पंजीयन हेतु Mob - 9522202434* *

चित्र
* जय गुरुदेव चिकित्सा*   *जन सहयोग से जन स्वास्थ्य सेवा शिविर*          *पंजीयन हेतु Mob - 9522202434*   *  *रविवार-सोमवार प्रति सप्ताह समय 11Am-6pm*  *एम आर आई, सिटी स्कैन,अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे , पैथोलॉजी एवं सम्पूर्ण शरीर जांच सुविधा उपलब्ध है*  *मार्क आरोग्य राज्य आनंद संस्थान**   **मुख्य प्रेरक आनंदक टीम ग्वालियर*   *डी के शर्मा जी~ ए के शर्मा जी*            **कार्यालय प्रबंधक*       *गोला का मंदिर ग्वालियर**   *Mobile no~ 9522202434*