झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति
झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया
ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति
रांची (एजेंसी)। दो चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को खत्म हो गई। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीटों का बंटवारा आसानी से कर लिया। झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक में अंतिम समय तक सीटों का मामला नहीं सुलझा है। तीन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इंडिया के घटक दल आपस में ही लड़ते दिख रहे हैं। इंडिया ब्लॉक में झामुमो 43, काग्रेस 30, लालू यादव की राजद ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तीन सीटों बगोदर, सिंदरी और निरसा में भाकपा माले के कैंडीडेट को सपोर्ट किया है। जबकि, भाकपा माले ने धनवार सीट से अपने प्रत्याशी को वापस नहीं लेने का ऐलान कर दिया है। एनडीए में भाजपा 68, सुदेश महतो की आजसू 10, नीतिश कुमार की जदयू दो और चिराग पासवान की एलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
Dks
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हम तक पहुच चुकी है , आपका सुझाव या सलाह पर हम शीघ्र कार्यवाही करेंगें