_*‘दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का प्रथम दिन !*_


 


_*‘दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का प्रथम दिन !*_


*गोवा के मंदिर न्यासियों द्वारा ‘ज्ञानवापी’ मुक्ति के लिए लडनेवाले अधिवक्ता हरि शंकर जैन एवं विष्णु शंकर जैन का सत्कार !* 


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सफलता पूर्वक न्यायालयीन संघर्ष करनेवाले सर्वाेच्च न्यायालय के अधिवक्ता हरि शंकर जैन और ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. विष्णु शंकर जैन का गोवा के विविध देवस्थानों द्वारा सार्वजनिक सत्कार किया गया । ‘श्री रामनाथ देवस्थान’, फोंडा में आयोजित दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में यह सम्मान समारोह भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर गोवा के मंदिर न्यासियों ने जैन पिता-पुत्र को पुष्पहार पहनाकर तथा उन्हें शाल, श्रीफल और देवताओं की प्रतिमा देकर सार्वजनिक सत्कार किया । 


इस अवसर पर ‘श्री मंगेश देवस्थान’ के अध्यक्ष डॉ. अजय कंटक और सचिव श्री. अरुण नाडकर्णी, कोरगाव-पेडणे स्थित श्री कमलेश्वर मंदिर के अध्यक्ष श्री. गुरुनाथ प्रभु और सचिव श्री. कृष्ण गावडे, जांबावली स्थित ‘श्री रामनाथ दामोदर देवस्थान’ के खजानची श्री. जयेश कामत-बांबोळकर, ‘गोमंतक मंदिर महासंघ’ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत(भाई) पंडित एवं सचिव श्री. जयेश थळी उपस्थित थे । इस समय गोवा और उत्तर प्रदेश का विशेष संबंध बताते हुए श्री मंगेश देवस्थान के डॉ. अजय कंटक ने कहा, ‘‘काशी स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में पूजा का पहला मान श्री मंगेश देवस्थान के महाजन का है । प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के उत्सव पर काशी स्थित विश्वनाथ मंदिर से गोवा के श्री मंगेश देवस्थान में गंगाजल भेजा जाता है, उस जल द्वारा महाशिवरात्रि के पश्चात देवस्थान के गर्भगृह की शुद्धि की जाती है ।’’


*वह दिन दूर नहीं, जब हिन्दू एकत्रित होकर श्री काशी विश्वनाथ की पूजा करेंगे !* - अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सर्वाेच्च न्यायालय


ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग जिस स्थान पर मिला है, सर्वाेच्च न्यायालय ने उस स्थान को प्रतिबंधित करने की अनुमति दी है । वहां हिन्दुओं के अन्य और प्रतीक और निशान मिले हैं । अव वह दिन दूर नहीं है, जब हिन्दू एकत्रित आकर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्री विश्वनाथ की पूजा करेंगे, ऐसा दृढविश्वास ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता और  सर्वाेच्च न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने व्यक्त किया । वे अधिवेशन के उद्बोधन सत्र में ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट’ की भीषणता और काशी-मथुरा मुक्ति आंदोलन’ इस विषय पर बोल रहे थे । इस समय व्यासपीठ पर सर्वाेच्च न्यायालय के अधिवक्ता हरि शंकर जैन, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमृतेश एन.पी. एवं ‘सी.बी.आई.’ के भूतपूर्व संचालक श्री. एम. नागेश्वर राव उपस्थित थे ।  

टिप्पणियाँ

  1. सनातन धर्मप्रेमियोका उत्साहवर्धन करनेवाली यह न्यूज़ पढ़कर बहुत आनंद हुवा। ऐसे ही न्यूज़ देते रहे।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हम तक पहुच चुकी है , आपका सुझाव या सलाह पर हम शीघ्र कार्यवाही करेंगें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

मार्क चिकित्सालय का 25 वा स्थापना दिवस आरोग्य हेल्थ कार्ड वितरित किए डीके शर्मा