म.प्र. स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा
म.प्र. स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा
स्थापना दिवस 5 नवम्बर को आयोजित होगा
दतिया। कलेक्टर संदीपकु मार माकिन ने मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के प्रत्येक जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाए जाने के लिये जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि दतिया में 5 नवम्बर 2024 को सिविल लाइन हाईस्कूल दतिया में दोहपर 2.30 बजे से स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जारी निर्देशों में जिला शिक्षा अधिकारी दतिया को कहा गया है कि वह 5 नवम्बर 2024 को सिविल लाइन हाईस्कूल दतिया में समय पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों पूर्ण कर लें। इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित करने के लिये कलेक्टर श्री माकिन ने प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनके सहयोग के लिये सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा को नियुक्त किया है। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, टेंट लाईट, माईक, कुर्सी, बैठक व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी दतिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया को अतिथियों को निमंत्रण पत्रों को मुद्रण करवाकर आमंत्रित कराने की जिम्मेदारियां सौपी गई है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी दतिया शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से समन्वय कर तैयार प्रतिभागियों के नाम एवं उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची पूर्व से ही तैयार कर प्रभारी अपर कलेक्टर दतिया को प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दतिया आमंत्रित अतिथियों एवं स्टेज पर पेयजल व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया द्वारा कार्यक्रम स्टेज पर बैठक व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में डीपीएम ग्रामीण आजीविकास मिशन दतिया द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित/उत्पादित सामग्री की प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अकास्मिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसी क्रम में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला दतिया द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम पर जिले में स्थित विभिन्न महापुरूषों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण कराया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस बैंड की प्रस्तुति देगा।
Reporter: DKS
7869521301
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हम तक पहुच चुकी है , आपका सुझाव या सलाह पर हम शीघ्र कार्यवाही करेंगें