*मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है* *आशा कार्यकर्ता बहनों आप* की *अग्निपरीक्षा हम होंगे कामयाब* *विभा दीदी की सुनो
*मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है* *आशा कार्यकर्ता बहनों आप* की *अग्निपरीक्षा हम होंगे कामयाब*
*विभा दीदी की सुनो
मध्य प्रदेश आशा उषा कार्यकर्ता संगठन की कलम बंद हड़ताल का चौथा दिन है स्वास्थ्य विभाग में मची है खलबली कार्यक्रम चल रहे हैं क्षेत्र की एनएम पर ना सूची है ना रिकॉर्ड है क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता सर्वेक्षक के पास सारी जानकारी है जिले में बा ब्लॉक में खलबली मच चुकी है अधिकारी एएनएम आशा कार्यकर्ता बहनों को धमकी दी जा रही है अगर आप हड़ताल से वापस नहीं आओगे तो आप को निकाल दिया जाएगा आपको छेत्र में काम करना पड़ेगा लेकिन फिर भी इस जंगी मैदान में हमारी आशा कार्यकर्ता बहन व पर्यवेक्षक बहन डर्टी है कहीं-कहीं तो उन को धमकी दी जा रही है कि आपकी सैलरी काट ली जाएगी कहीं-कहीं बीएमओ का कहना है आप को हटाकर दूसरी भर्ती कर दूंगा यह इनका सुलूक है आशा कार्यकर्ता बहन का कहना है व पर्यवेक्षक बहन का कहना है काम के बदले दाम है दाम भी हमारा काट कर डाला जाता है पोर्टल पर पूरा दिखाया जाता है और बैंक में आधा आता है वैसे भी अधिकारी हमें निकालने की धमकी देते हैं 14 तारीख तक कलम बंद हड़ताल 15 तारीख को नीलम पार्क में विशाल आंदोलन रहेगा श्रीमती विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य मांग हमारी है आशा कार्यकर्ता बहन को 10000 रुपया प्रतिमाह दिया जाए पर्यवेक्षक बहन को 15000 फिक्स कर दिया जाए 15 से 16 गांव कवर करती है आने-जाने का ta-da दिया जाए बता आशा कार्यकर्ता बहन को जो ₹2000 रूटीन के दिए जाते हैं उसका 5000 कर दिया जाए आरोप केंद्र पृथक कर दिया जाए जिससे वह अपने सुचारू रूप से कार्य कर सकें सारे राष्ट्रीय कार्यक्रम करना सारी एजेंसी करना एलटीटी करवाना घर-घर जाकर सर्वे करना जहां तक कि उनको बीएलओ तक बना दिया गया है बताइए जमीनी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता 2000 में कैसे गुजारा करें जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है सरकार यह हड़ताल खत्म नहीं होगी
आशा कार्यकर्ताओं ने मिसरोद में जिला अस्पताल में जमकर नारेबाजी की
आज सिविल अस्पताल में जमकर नारेबाजी की
मध्यप्रदेश में इस तरीके से नोटिस दिए जा रहे हैं अगर आप काम पर नहीं लौटते हो तो आपको हटा दिया जाएगा हम इतना टॉर्चर करेंगे कि आपको नौकरी छोड़ना पड़ेगी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हम तक पहुच चुकी है , आपका सुझाव या सलाह पर हम शीघ्र कार्यवाही करेंगें