*स्वस्थ भारत प्रसन्न भारत. मेरा भारत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी*

 

*स्वस्थ भारत प्रसन्न भारत. मेरा भारत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी* 


 ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान सूर्य भवन सूरी नगर मुरार ग्वालियर में आज आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर मेडिकल भिन्न का कार्यक्रम मेरा भारत स्वस्थ भारत विषय पर हुआ जिसमें डॉक्टर आर के शर्मा जी सिविल सर्जन मुरार ग्वालियर, मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ हरीश कुशवाहा जी एचडी आई डिपार्ट, डॉक्टर आलोक पुरोहित जी एच ओ डी डेंटल ,अर्चना श्रीवास्तव जी डायरेक्टर प्रगति विद्या पीठ स्कूल मुरार ,डॉ सुशीला माहौर  गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल मुरार ग्वालियर एवं कई अन्य गणमान्य महानुभाव ने लाभ लिया बीके ज्योति दीदी गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर डायरेक्टर, बीके अर्चना दीदी सेंटर इंचार्ज हुई नगर मुरार ग्वालियर, बीके गंगा दीदी, बीके नीलेश भाई ,बीके महेश भाई कई महानुभाव ने अपने उद्बोधन दिए कार्यक्रम के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मैजिशियन हैरी ने हैरतअंगेज जादू दिखा कर सबको मन मुग्ध किया और सभी का कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्मा भोजन हुआ कार्यक्रम का आभार बृज किशोर गुप्ता जी ने किया

ओम शांति

मीडिया दीनबंधु दास

7869521301

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर मुरैना कलेक्टर , एस डी एम और तहसीलदार मुरैना के खिलाफ मुरैना न्यायालय में मामला पेश