पत्रकारिता ??

 *पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को कुछ कथित महिला पत्रकार कर रही है कलंकित जहां पत्रकारिता को आम जनमानस के बीच में बड़ी ही विश्वास एवं आस्था का प्रतीक माना जाता है वहीं इस तरह की महिलाएं पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर रही हैं*

*कथित महिला शासकीय कर्मचारियो को फंसाने की साजिस करके कर रही है ब्लैकमेलिंग*


सतना। मैहर निवासी एक कथित महिला पत्रकार के द्वारा शासकीय कर्मचारी को अश्लील मैसेज करके ब्लैक मेलिंग का प्रयास करती है साथ ही गाली गलौज के अलावा अश्लील शब्दों का प्रयोग करके अवैध रूप से धन मांगती है ना देने पर मुकदमा करने तथा फर्जी तरीके से फसाने का भी प्रयास कर रही है गौरतलब है कि मैहर में ऐसी ही कई महिला पत्रकार के मामले न्यायालय में विचाराधीन है कई समाचार पत्र एवं चैनलों के भुगतान में हेरफेर करने तथा चेक बाउंस के कई मुकदमे इस महिला पत्रकार के चल रहे हैं इसके बावजूद भी यह महिला शासकीय कर्मचारियों को टारगेट करके अनैतिक रूप से धन कमाने के लिए पहले तो अश्लील मैसेज करती है मना करने पर रिपोर्ट करके फंसा देने की धमकी भी देती है उक्त महिला के ऐसे कई मामले है जिनमें कई बेगुनाह कर्मचारी इस महिला के चंगुल में हंसकर अपना सब कुछ लुटा चुके हैं ऐसा ही एक मामला विगत वर्षों एक महिला पत्रकार का आया था जिसमें एक कथित महिला पत्रकार के द्वारा एक साथी कर्मचारी को फंसा कर फर्जी मुकदमा मैहर थाने में दर्ज करवाया था जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा मामले की छानबीन कर जांच की गई थी जिसमें उक्त महिला पत्रकार के द्वारा कराई गई रिपोर्ट पूर्णता फर्जी पाई गई थी ऐसे में इस तरह की महिला पत्रकार अखबार और न्यूज़ चैनल की एजेंसी लेकर पत्रकारिता की आड़ में लोगों को हटाने तथा समझौता कराने की दलाली करके अनैतिक रूप से धन कमाया जा रहा है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

मार्क चिकित्सालय का 25 वा स्थापना दिवस आरोग्य हेल्थ कार्ड वितरित किए डीके शर्मा