आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध अभियान

 आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध अभियान


मुरैना। कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में माह अक्टूबर के विगत सप्ताह 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2024 की अवधि में अत्रैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में कुल 19 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया है कि मुरैना वृत्त में 01, अम्बाह में 04, सबलगढ़ में ०१एवं जौरा वृत्त में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन प्रकरणों में लगभग 15 हजार 370 रुपये की 44.82 बल्क लीटर देशी मदिरा जत की गई है। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौराने पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 41 विभागीय प्रकरण लायसेंसियों के विरुद्ध दर्ज किये गये हैं। विगत सप्ताह में जिले की मदिरा दुकानों के लायसेंसियों से न्यूनतम प्रत्याभूत ड्यूटी की राशि 3 करोड़ 74 लाख 88 हजार 977 रुपये जमा कराई गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर मुरैना कलेक्टर , एस डी एम और तहसीलदार मुरैना के खिलाफ मुरैना न्यायालय में मामला पेश