डी के उपमन्यु -सिटी चीफ पत्रकार गुरु ज्योति पत्रिका


 डी के उपमन्यु -सिटी चीफ पत्रकार

 गुरु ज्योति पत्रिका    


 गुरु देव पूजा अर्चना, नमन करूँ धर ध्यान। 

बिन माँगे मोती मिले, दुख का करे निदान।।

/

    संयम से होती है सिद्धी की प्राप्ति


परमपिता परमात्मा ने कहा कि संयम से पहले संकल्प और संयम के बाद समर्पण होना चाहिए। अगर हम संकल्प करते हैं तो संयम आसान हो जाता है। संकल्प से हम सिद्धी की प्राप्ति करते हैं और संकल्प के बगैर इन्द्रियों का दमन नहीं हो सकता। गुरु देव ने कहा कि जीवन अमूल्य है। हमें जितनी जिंदगी मिली है उसका मूल्य समझना है। उन्होंने कहा कि संयम के बगैर सिद्धी की प्राप्ति नहीं होती है। अगर हम अपने आप पर थोड़ा नियंत्रण रखें तो अनेक आधि-व्याधि (मानसिक कष्ट या चिंता और शारीरिक पीड़ा) से बच सकते हैं। श्री डी के शर्मा जी ने बताया  और उनके श्रीमुख से गुरु प्रसाद उत्तम स्वास्थ्य के लिए  ग्वालियर- चंबल सहित आसपास के क्षेत्रों से असाध्य मरीजों के आने का क्रम जारी रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

म.प्र. स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब