*आशा उषा कार्यकर्ता संगठन ने दिया ज्ञापन, प्रियंका दास*


*आशा उषा कार्यकर्ता संगठन ने दिया ज्ञापन, प्रियंका दास* 

मोबाइल सुविधा की भी रखी मांग

मध्य प्रदेश आशा ऊषा सहयोगनी कार्यकर्ता संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को एक ज्ञापन देकर अनेकों मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। संगठन द्वारा कहा गया कि भोपाल डिवीजन में मोबाइल की सुविधा दी गई है यह सुविधा को सभी जगह दी जाए।

साथ ही आशा उषा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारियों की तरह मान्य किया जाए, कार्यकर्ताओं को आरोग्य केंद्र पृथक दिए जाएं, कार्यकर्ताओं फिक्स मानदेय दिया जाए, आशा सहयोगी को 15 हजार आशा कार्यकर्ता को 10 हजार मानदेय, आशा कार्यकर्ता शहरी व ग्रामीण को इंसेंटिव 5 हजार प्रतिमा दिया जाए, आशा पर्यवेक्षक को संविदा नियुक्ति देने, आशा को रूटीन में 2 हजार दिए जाते हैं उन्हें 5 हजार किया जाए, आशा सहयोगी को प्रतिदिन दिए जाने वाले 250 रुपए को बढ़ाकर 500 किए जाए और आने जाने के लिए पेट्रोल भत्ता भी दिए जाने की मांग की गई है। 

Dks~7869521301

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

म.प्र. स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब