*क्रांतिकारियों का सम्मान यदि राष्ट्रद्रोह है तो मुझे मेरा अपराध और सजा भी स्वीकार है :देवेंद्र पाण्डेय *


 

*क्रांतिकारियों का सम्मान यदि राष्ट्रद्रोह है तो मुझे मेरा अपराध और सजा भी स्वीकार है : देवेंद्र पाण्डेय * राष्ट्रीय महासचिव,
अखिल भारत हिंदू महासभा

मेरा मानना है कि देश को सबल, शक्तिशाली,संपन्न,अखण्ड और अजेय बनाने का महापर्व 5 दिसंबर 2021 है जिसमे सावरकर संदेश और भारत रत्न समारोह होना सुनिश्चित है, इस आयोजन को हम हर हाल में मनाएंगे ।

*दिनांक 13 एवम 26 अक्टूबर और 7 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति,रामनाथ कोविंद जी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,गृहमंत्री अमित शाह जी,rss प्रमुख मोहन भागवत जी सहित सभी राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों,सांसदों और राज्यसभा सदस्य को भी भेजा गया निमंत्रण*

भारत की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक देश की जनता के ह्रदय रत्न,भारत को दीर्घजीवी बनाने के सार्थक स्वप्न दृष्टा, युवाओं की चेतना आधार और देश को अखण्ड,अजेय बनाने हेतु अपनी प्राण आहुति देने वाले, स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी को भारत रत्न देने भारत सरकार से लगातार गुहार लगाई जा रही है,लेकिन सरकार की मंशा सावरकर जी को भारत रत्न देने की नही बल्कि उनके नाम पर भारत रत्न के प्रलोभन का प्रदर्शन कर हिन्दुओं की बोट लेने का है जो स्पष्ट है, यह व्यवहार सावरकर जी के नाम पर उचित नही है ।
1, *सावरकर जी को भारत रत्न देने के आयोजन में सामिल होने हेतु ही दिनांक 4 नवंबर 21 को राज्यपाल,आंध्रप्रदेश,आसाम,बिहार, छत्तीसगढ़,गोवा,गुजरात,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,झारखंड,कर्नाटक,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,मणिपुर,मेघालय,,मिजोरम,नागालैंड,ओडिशा,पंजाब,राजस्थान,अरूणांचल प्रदेश,तमिलनाडु,तेलंगाना,त्रिपुरा,उत्तर प्रदेश,आसाम,उत्तराखंड,बंगाल,अंडमान निकोबार,जम्मू कश्मीर,और पंडुचेरी को आमंत्रण भेजा गया है*

2, *दिनांक 26 अक्टूबर 21 को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में सामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है, दिनांक, 2 नवंबर 21 को 525 से अधिक लोकसभा सांसद और दिनांक 3 नवंबर 21 को 228 से अधिक राज्यसभा सांसदों को भी आमंत्रण भेजा गया है , सावरकर जी का संदेश सुनने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जानने समझने हेतु कांग्रेस की श्रीमती सोनिया गांधी,राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव और बसपा की सुश्री मायावती जी को भी आमंत्रण भेजा गया है ।*

3, *अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा सरकार को पत्र लिख कर सावरकर जी को भारत रत्न से अलंकृत करने का अनुरोध लगातार किया गया , निरंतर निवेदन और निवेदन के परिणाम उपेक्षा के कारण ही दिनांक 5 दिसंबर 2021 को सूरत गुजरात में सावरकर संदेश सहित भारत रत्न समारोह का आयोजन किया गया है*

सावरकर जी को भारत रत्न देने की मांग अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा सिर्फ इसलिए नहीं उठाई जा रही की सावरकर जी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे बल्कि उन्हें भारत रत्न देने की पहल हिंदू महासभा द्वारा इस लिए की जा रही है की भारत रत्न की सार्थकता जनता को स्पष्ट हो सके ।
सावरकर संदेश और भारत रत्न समारोह देश के सम्मान और देश की अखंडता तथा शक्तिशाली भारत के साथ देशभक्तो को प्रेरित करने का सब से पवित्र आयोजन है ,इस लिए राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा ने सावरकर जी को भारत रत्न से विभूषित करने का निर्णय किया है, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने  कहा की भारत रत्न देने का अधिकार भारत सरकार के पास है इसी लिए उनसे लगातार निवेदन किया जा रहा है, सरकार की अनदेखी  जनता को स्वीकार नहीं जानता का निर्णय सरकार को भले ही मान्य ना हो हमे हर हाल में मान्य है इसी लिए निर्भीक होकर जनता के ह्रदय रत्न को हम भारत रत्न से अलंकृत करने बचनबद्ध है ,
4, *महासचिव ने सभी देशभक्तो से अनुरोध किया है कि जो जंहा है वही अपने घरों में या ग्रुपो में इकट्ठा होकर जहा कही भी सावरकर जी की  प्रतिमा स्थापित हो वहा,दिनांक 05/12/2021 को सर्वार्थ सिद्धि महूर्त में सावरकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रक्त से उनका टिका करे और सावरकर भारत रत्न का जय घोष करे*

यह जय घोष भारत के यश,वैभव,शक्ति,सामर्थ का नाद बने इसलिए घर घर से *जय हिन्दू राष्ट्र* का नारा गूंजना जरूरी हैं  । देवेंद्र पाण्डेय ने स्पष्ट शब्द में कहा की 1947 में भारत को चीर कर मुस्लिम देश अर्थात पाकिस्तान का निर्माण किया गया इस लिए 1947 के बटबारे को पूरी तरह लागू किया जाए भारत के हिंदुओ को उनका हक उनका अधिकार और सम्मान दिया जाए भारत को तत्काल हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए  ।
देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि
5, *गोधरा,मालेगांव और बाबरी विध्वंस के नाम पर राजनैतिक षड्यंत्रों के कारण प्रताड़ित किए गए अथवा झूठे मुकदमे में जिन हिन्दू को फसाया गया उन्हे अखिल भारत हिंदू महासभा ने देशभक्त की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ये आयोजन वाराणसी, कानपुर, हैदरावाद, मेरठ,झांसी,प्रयाग और लखनऊ में किए जायेगे जिसकी शुरुआत दिनांक 30/12/2021 को वाराणसी से होगी*

देवेंद्र पाण्डेय ने कहा की भारत की अखंडता और स्वतंत्रता सहित सम्मान तथा संस्कृति को सजोने की जरूरत है जिसके लिए पूरे देश के कोने कोने से देशभक्तो,स्वाभिमानी जानो का आव्हान किया गया है।
देवेंद्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि माननीय राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, rss प्रमुख सहित , सभी मुख्यमंत्रियों,राज्यपालों,लोकसभा सांसदों और राज्यसभा सांसदों को सावरकर संदेश एवम भारत रत्न समारोह में इस लिए आमंत्रित किया गया है की  इस आयोजन में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व शामिल हो सके क्यों की यह आयोजन भारत के इतिहास का सब से महत्वपूर्ण और पवित्र कार्यक्रम है , सभी जन प्रतिनिधि और शासक  सावरकर जी को राजनीति के नफे नुकसान हेतु उपयोग करते है वो महानुभाव सावरकर जी के प्रति अपनी वास्तविक निष्ठा इस समारोह में प्रदर्शित करे ता की दुनिया देखे की भारत के नेताओ का चरित्र कथनी करनी में क्या फर्क है , खुले मंच से सावरकर जी का व्यक्तित्व और कृतित्व सार्वजनिक होना चाहिए बंद कमरे का स्वार्थ पूर्ण सम्मान सावरकर जी के प्रति निष्ठा तथा आदर का सूचक नही हो सकता इसी लिए खुली चर्चा खुला मंच,खुला सावरकर संदेश और देश की जनता की ओर से भारत रत्न देने का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियां शुरू है   । देवेंद्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया की 5 दिसंबर को सावरकर जी को भारत रत्न से अलंकृत करने के उपरांत, दिनांक 6 दिसंबर को गुजरात के राज्यपाल से भेट करेगे और 8 दिसंबर को जयपुर राजस्थान में सभा को संबोधित करते हुए 10 दिसंबर को उज्जैन मध्यप्रदेश में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में सामिल होगे ।

*दीनबंधु शर्मा*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवनियुक्त आयुक्त ग्वालियर

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति