*108 गौ माता का हिन्दू महासभा ने मार्क गौशाला में पूजन किया*



*108 गौ माता का हिन्दू महासभा ने मार्क गौशाला में पूजन किया*


*===============*


*सबसे बडी सेवा मार्क हॉस्पिटल गौसेवा है- हरीदास अग्रवाल*


*================*


ग्वालियर 5 नबम्बर । अखिल भारत हिन्दू महासभा ज़िला ग्वालियर ने आज गौबर्धन पूजन मार्क हॉस्पिटल गौशाला,गोले के मंदिर पर 108 गायों की पूजन एवं गुड,चने,कुटी,हरा चारा खिलाकर गौसेवा कर दीपावली मिलन समारोह हिन्दू महासभा के ज़िला अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।


शुभ मुहूर्तअवसर पर हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अगवाल सहाब ने जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा जी महामंत्री मोहनसिंह बघेले एवं समस्त पदाधिकारी , सदस्यों हृदय से आभार व्यक्त करते हैं आम जनता से अपील की इसके लिए सधन्यवाद

प्रभारी मार्क हॉस्पिटल एवं गौ सेवा दीनबंधु दिनकर शर्मा ( डी के शर्मा जी)


 महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव , युवक हिंदू महासभा के सहसंयोजक आनंद माहौर , कौशल बघेले , अखिल सक्सेना , आकाश चौधरी , मनीष सिकरवार , राहुल गुप्ता , शैलेन्द्र जैन , नितिन सक्सेना , योगेश मंडेलिया , मनोज बरैया सहित अनेक उपस्थित थे ।


  इस अवसर पर हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अगवाल ने कहा कि यदि वास्तव में लोग चाहते कि गौ माता की सुरक्षा हो तो सभी सनातनियो को भूखी गौ माता को अपना व बच्चो का जन्मदिन गौ माता को घास खिलाकर सेवा करे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवनियुक्त आयुक्त ग्वालियर

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति