हिंदू महानगर सभा के द्वारा एक साथ 15 स्थानों पर कन्या पूजन कराया गया|


 हिन्दू महासभा ने शहर के 15 स्थानों पर एक साथ कन्या पूजन कर माता को भोग अर्पित किया

::::::::::::::::::::::::

संसार की समस्त शक्ति का स्रोत हैं मां आदि शक्ति कन्याओं में बसता है मा का बालस्वरूप : विनोद जोशी

::::::::::::::::::

ग्वालियर 12 अक्टूबर।  हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश ने आज ग्वालियर में नगर के पंद्रह स्थानों पर एक साथ कन्या पूजन कर कन्याओं को हलुआ पुडी का भोग लगाया और माता जगत जननी से राष्ट्र कल्याण की कामना की हिन्दू महासभा के पदाधिकारी अलग अलग स्थानों में कन्याओं को भोजन कराकर उनकी पूजा की तथा दक्षिणा, चुनरी और माता के नौ स्वरूपों की छाया प्रतिया भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसमें  श्री मनोज जाटव धर्मवीर राठौर जी ने संजय नगर,  श्री मुकेश बघेल सुरेन्द्र जाटव जी ने माधव नगर, सचिन झा के पी बादल जी ने ट्रांसपोर्ट नगर गरीब बस्ती, श्रीमती आरती सूर्यवंशी ने राजा बाक्षर मंदिर, डॉ जयवीर भारद्वाज रामबाबू सेन हरिदास अग्रवाल जी ने हिन्दू महासभा भवन, लोकेश शर्मा मोहन बघेले कैंसर पहाड़ी, रामनिवास गुर्जर ने गोलपहाड़ी महेश गुजराती जी लोको पड़ाव, आनंद माहौर किशोर माहौर अर्चना चौहान  गेंडे वाली सड़क, प्रमोद लोहपात्रे भाऊ साहब का मंदिर , राम किशन सुरेन्द्र राठौर चामुंडा धाम मंदिर पवन माहौर ने धोबी घाट पर कन्यापूजन कर माता को भोग अर्पित किया।

इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते हुए प्रदेश महामंत्री श्री विनोद जोशी जी ने मीडिया से बात चीत में कहा कि संसार की समस्त शक्ति का स्रोत मा दुर्गा है और इन कन्याओं में ही मा का बाल स्वरूप विद्यमान है। हिन्दू महासभा सदैव अपनी सनातन संस्कृति में पूर्ण विश्वास और आस्था रखती है मां की आराधना और कन्या पूजन कर हम राष्ट्र कल्याण की कामना करते हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी हम तक पहुच चुकी है , आपका सुझाव या सलाह पर हम शीघ्र कार्यवाही करेंगें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

मार्क चिकित्सालय का 25 वा स्थापना दिवस आरोग्य हेल्थ कार्ड वितरित किए डीके शर्मा