मन के हारे हार है मन के जीते जीत - यथार्थ

 मन के हारे हार है मन के जीते जीत यह पंक्तियां देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी जी ने उद्धृत किया है उन्होंने काल्पनिक हॉकी मैच का विवरण देते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वे पश्चिम देश में हाकी खेलने गए वहां उन्होंने पश्चिम देश की हॉकी टीम के कप्तान से कहा कि तुम हमसे कभी जीत नहीं पाओगे क्योंकि तुम लोग सोने को कीमती समझते हो और हम पूरब वाले सोने को मिट्टी के समान समझते हैं क्योंकि सोना सिर्फ दिखावे  का होता है मनुष्य के जीवन में उसका कोई उपयोग नहीं है इसलिए वह हमारे लिए मिट्टी से ज्यादा अहमियत नहीं रखता और हमारे पूरब में प्रचलित है कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत हम मन से कभी नहीं हारते इसलिए हम अपने आप को कभी हारा नहीं मानते |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

मार्क चिकित्सालय का 25 वा स्थापना दिवस आरोग्य हेल्थ कार्ड वितरित किए डीके शर्मा