स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण



 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम "अमृत महोत्सव स्थायित्व स्वजलाम" का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2021 माननीय प्रधानमंत्री जी जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत जौरासी जनपद पंचायत डबरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी, सांसद ग्वालियर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, विषय विशेषज्ञ भारत सरकार, श्री पंकज कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, जिला एवं जनपद स्तरीय स्वच्छता टीम, स्वच्छाग्रही स्वसहायता समूह की महिला सदस्य ग्रामीणजनों ने ग्रामीणजनों ने आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मान, सांसद महोदय एवं अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कचरा संग्रहण केन्द्र व कचरा संग्रहण करने हेतु ई-रिक्शा वाहनों का लोकापर्ण किया।


इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में माननीय सांसद महोदय ने कहा कि एक अभियान के रूप में प्रत्येक ग्राम को कचरा एवं कीचड मुक्त करने के लिए ग्रामवासियों से बढ़ चढकर इस स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कहा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी जी ने प्रत्येक घर से गीला व सूखा कचरा पृथक-पृथक संग्रहण करने पर बल दिया।


मुख्य रूप से आज आजादी का अमृत महोत्सव सुजलाम अन्तर्गत सोक पिट (गड्ढा) बनाये जाने हेतु श्रमदान, स्वच्छता रैली, गौरव यात्रा एवं जनजाग्रति यात्रा आदि कार्यक्रम माननीय अतिथिगण स्वच्छाग्रही, स्वच्छता टीम, ग्रामवासियों की सामूहिक रूप से सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में एसीईओ जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन श्री जयसिहं नरवरिया, श्री नीरज शर्मा एवं स्वयं सेवा संस्था चलो गाँव की ओर के श्री निहाल सिंह चौहान , प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर श्री डीके शर्मा एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम आदि लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लिया।


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला ग्वालियर के अन्तर्गत 240 ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ग्वालियर ग्रामीण वर्ष 2017 में ओडीएफ हुआ था जिसके लिए भारत सरकार से प्रदेश प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ है। शहर की तर्ज पर घर-घर से सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। कचरा प्रबंधन हेतु जिले की ग्राम पंचायतों में गीले कचरे से जैविक खाद बनाये जाने हेतु लगभग 500 से अधिक नाडेप एवं 300 से अधिक संख्या सोख्ता गड्ढे बनाये गये हैं। गंदे पानी की निकासी हेतु लगभग 600 से अधिक नालियों का निर्माण किया गया है। कचरे की प्रोसेसिंग के लिए 16 सेग्रीगेशन शेड निर्माणाधीन है। जिसमें 02 शेड का कार्य पूर्ण होकर उन पर कचरे की प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। 109 ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 200 में नये स्वच्छता परिसरों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनजाग्रति एवं स्वच्छता के प्रचार प्रसार के लिए 100 स्वच्छग्रही वालेंटियर के रूप में कार्य कर रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रचछता टीम का ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड मुक्त करने का संकल्प है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

मार्क चिकित्सालय का 25 वा स्थापना दिवस आरोग्य हेल्थ कार्ड वितरित किए डीके शर्मा