सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब "काम नहीं तो वेतन नहीं": 12 अधिकारियों का काटा एक दिन का वेतन मुरैना। मुरैना जिले के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समस्त अधिकारियों को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कड़े निर्देश दिये थे कि अन अटेड एक भी सीएम हेल्पलाइन आगे नहीं बढ़ना चाहिये। निर्देशों के बावजूद भी 12 अधिकारी ऐसे पाये गये, जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन को पूरे सप्ताह अन अटेंड छोड़ा, जिससे जिले की रैंक खराब हुई। इस पर कलेक्टर ने "कार्य नहीं ती वेतन नहीं" के आधार पर उन 12 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिनमें अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री अरविन्द सिंह माहौर, उपयंत्री श्री ललित शर्मा, अम्बाह जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक, तहसीलदार जौरा श्री कल्पना कुशवाह, जनपद सीईओ सुरैना श्री महावीर जाटव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अम्बाह श्री उमेशचन्द्र शमां, उपयंत्री सुश्री नेहा राजावत, सीएमओ जीरा श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकलेश शर्मा, उपयंत्री व...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी हम तक पहुच चुकी है , आपका सुझाव या सलाह पर हम शीघ्र कार्यवाही करेंगें