संदेश

म.प्र. स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा

 म.प्र. स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाया जाएगा स्थापना दिवस 5 नवम्बर को आयोजित होगा दतिया। कलेक्टर संदीपकु मार माकिन ने मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के प्रत्येक जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस जिले में भव्यता के साथ मनाए जाने के लिये जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि दतिया में 5 नवम्बर 2024 को सिविल लाइन हाईस्कूल दतिया में दोहपर 2.30 बजे से स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जारी निर्देशों में जिला शिक्षा अधिकारी दतिया को कहा गया है कि वह 5 नवम्बर 2024 को सिविल लाइन हाईस्कूल दतिया में समय पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों पूर्ण कर लें। इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित करने के लिये कलेक्टर श्री माकिन ने प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनके सहयोग के लिये सहायक नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा को नियुक्त किया है। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, टेंट लाईट, माईक, कुर्सी, बैठक व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्था

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

  झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति रांची (एजेंसी)। दो चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को खत्म हो गई। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीटों का बंटवारा आसानी से कर लिया। झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक में अंतिम समय तक सीटों का मामला नहीं सुलझा है। तीन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इंडिया के घटक दल आपस में ही लड़ते दिख रहे हैं। इंडिया ब्लॉक में झामुमो 43, काग्रेस 30, लालू यादव की राजद ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तीन सीटों बगोदर, सिंदरी और निरसा में भाकपा माले के कैंडीडेट को सपोर्ट किया है। जबकि, भाकपा माले ने धनवार सीट से अपने प्रत्याशी को वापस नहीं लेने का ऐलान कर दिया है। एनडीए में भाजपा 68, सुदेश महतो की आजसू 10, नीतिश कुमार की जदयू दो और चिराग पासवान की एलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। Dks

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

 सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब "काम नहीं तो वेतन नहीं": 12 अधिकारियों का काटा एक दिन का वेतन मुरैना। मुरैना जिले के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समस्त अधिकारियों को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कड़े निर्देश दिये थे कि अन अटेड एक भी सीएम हेल्पलाइन आगे नहीं बढ़ना चाहिये। निर्देशों के बावजूद भी 12 अधिकारी ऐसे पाये गये, जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन को पूरे सप्ताह अन अटेंड छोड़ा, जिससे जिले की रैंक खराब हुई। इस पर कलेक्टर ने "कार्य नहीं ती वेतन नहीं" के आधार पर उन 12 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिनमें अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री अरविन्द सिंह माहौर, उपयंत्री श्री ललित शर्मा, अम्बाह जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक, तहसीलदार जौरा श्री कल्पना कुशवाह, जनपद सीईओ सुरैना श्री महावीर जाटव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अम्बाह श्री उमेशचन्द्र शमां, उपयंत्री सुश्री नेहा राजावत, सीएमओ जीरा श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकलेश शर्मा, उपयंत्री व

आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध अभियान

  आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध अभियान मुरैना। कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में माह अक्टूबर के विगत सप्ताह 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2024 की अवधि में अत्रैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में कुल 19 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया है कि मुरैना वृत्त में 01, अम्बाह में 04, सबलगढ़ में ०१एवं जौरा वृत्त में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन प्रकरणों में लगभग 15 हजार 370 रुपये की 44.82 बल्क लीटर देशी मदिरा जत की गई है। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौराने पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 41 विभागीय प्रकरण लायसेंसियों के विरुद्ध दर्ज किये गये हैं। विगत सप्ताह में जिले की मदिरा दुकानों के लायसेंसियों से न्यूनतम प्रत्याभूत ड्यूटी की राशि 3 करोड़ 74 लाख 88 हजार 977 रुपये जमा कराई गई।

नमक का दरोगा प्रेमचंद द्वारा रचित लघु कथा

 नमक का दरोगा प्रेमचंद द्वारा रचित लघु कथा है।[1] इसमें एक ईमानदार नमक निरीक्षक की कहानी को बताया गया है जिसने कालाबाजारी के विरुद्ध आवाज उठाई। यह कहानी धन के ऊपर धर्म के जीत की है। कहानी में मानव मूल्यों का आदर्श रूप दिखाया गया है और उसे सम्मानित भी किया गया है। सत्यनिष्ठा, धर्मनिष्ठा और कर्मपरायणता को विश्व के दुर्लभ गुणों में बताया गया है। अन्त में यह शिक्षा दी गयी है कि एक बेइमान स्वामी को भी एक इमानदार कर्मचारी की तलाश रहती है। कहानी आजादी से पहले की है। नमक का नया विभाग बना। विभाग में ऊपरी कमाई बहुत ज्यादा थी इसलिए सभी व्यक्ति इस विभाग में काम करने को उत्सुक थे। उस दौर में फारसी का बोलबाला था और उच्च ज्ञान के बजाय केवल फारसी में प्रेम की कथाएँ और शृंगार रस के काव्य पढ़कर ही लोग उच्च पदों पर पहुँच जाते थे। मुंशी वंशीधर ने भी फारसी पढ़ी और रोजगार की खोज में निकल पड़े। उनके घर की आर्थिक दशा खराब थी। उनके पिता ने घर से निकलते समय उन्हें बहुत समझाया, जिसका सार यह था कि ऐसी नौकरी करना जिसमें ऊपरी कमाई हो और आदमी तथा अवसर देखकर घूस जरूर लेना। वंशीधर पिता से आशीर्वाद लेकर नौकरी की तलाश म

*‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !*

चित्र
दीनबंधु पत्रकार~ 7869521301 *‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में 725 हिन्दुत्वनिष्ठों का उत्स्फूर्त सहभाग !* *1 हजार मंदिरों में वस्त्रसंहिता; जबकि पूरे वर्षतक ‘लव जिहाद’ के विरुद्ध अभियान चलाएंगे ! - सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी* Photo Caption - बाएं से श्री. अनुप जयस्वाल, श्री. सुरेश कौदरे, श्री. जयेश थळी, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, आणि श्री. सुनील घनवट महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से महाराष्ट्र के 131 मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू होने पर अब कर्नाटक, छत्तीसगढ, देहली, उत्तर प्रदेश आदि अनेक राज्यों में भी ‘मंदिर महासंघ’ की स्थापना करने की मांग आई है । उसके अनुसार संबंधित राज्यों में महासंघ स्थापित किए जाएंगे, साथ ही 1000 से अधिक मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है । साथ ही ‘दि केरला स्टोरी’ फिल्म के उपरांत संपूर्ण देश में लव जिहाद की विभिषिका दर्शानेवाले अनेक प्रकरण उजागर हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में हिन्दू लडकियों एवं अभिभावकों में बडे स्तर पर जनजागरण करना आवश्यक होने से लव जिहाद के विरुद्ध संपूर्ण वर्ष अभियान चलाया जाएगा, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स

उत्तराखंड पंचायत अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ द्वारा समीक्षा आयोजित आयोजित की गई•

चित्र
 ग्वालियर-चंबल समाचार डीके शर्मा वरिष्ठ पत्रकार      उत्तराखंड पंचायत  अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश धाकड़ जी द्वारा पत्रकारों को सूचित करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड की एक समीक्षा बैठक देहरादून सिद्धार्थ होटल में आज दिनांक 18 5 2023 को आयोजित की गई, उपरोक्त बैठक में मध्यप्रदेश की तरफ से अखिल भारतीय पंचायत परिषद के महामंत्री दिनेश यादव एवं उत्तराखंड सरकार में मंत्री श्री राजेंद्र प्रसाद जी मुख्य रूप से शामिल हुए श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा पंचायत परिषद के समस्त बैठक में उपस्थित सदस्यों की हौसला अफजाई की एवं पंचायत को लेकर लोगों को कार्य करने की शैली अखिल भारतीय पंचायत परिषद की देखकर उन्होंने हार्दिक प्रसन्नता जाहिर की और आगे बताया अखिल भारतीय पंचायत परिषद बहुत अच्छे तरीके से उत्तराखंड में कार्य कर रही है जिस में उपस्थित सारे भाइयों की सराहना की जो कि उत्तराखंड पंचायत परिषद की तरफ से उपस्थित थे सभी उपस्थित साथियों में उत्तराखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं सदस्य एवं उत्तराखंड के कुछ जिलों के जिलाध्यक्ष मुख