संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति

  झारखंड में 3 सीटों पर इंडिया ब्लॉक में नहीं बन पाई सहमति रांची (एजेंसी)। दो चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को खत्म हो गई। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीटों का बंटवारा आसानी से कर लिया। झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक में अंतिम समय तक सीटों का मामला नहीं सुलझा है। तीन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इंडिया के घटक दल आपस में ही लड़ते दिख रहे हैं। इंडिया ब्लॉक में झामुमो 43, काग्रेस 30, लालू यादव की राजद ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। तीन सीटों बगोदर, सिंदरी और निरसा में भाकपा माले के कैंडीडेट को सपोर्ट किया है। जबकि, भाकपा माले ने धनवार सीट से अपने प्रत्याशी को वापस नहीं लेने का ऐलान कर दिया है। एनडीए में भाजपा 68, सुदेश महतो की आजसू 10, नीतिश कुमार की जदयू दो और चिराग पासवान की एलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। Dks

सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब

 सीएम हेल्पलाइन का निर्धारित अवधि में निराकरण नहीं किया तो उच्च लेवल पर बिना किसी कार्यवाही के पहुंची, जिससे जिले की रैंक हुई खराब "काम नहीं तो वेतन नहीं": 12 अधिकारियों का काटा एक दिन का वेतन मुरैना। मुरैना जिले के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समस्त अधिकारियों को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कड़े निर्देश दिये थे कि अन अटेड एक भी सीएम हेल्पलाइन आगे नहीं बढ़ना चाहिये। निर्देशों के बावजूद भी 12 अधिकारी ऐसे पाये गये, जिन्होंने सीएम हेल्पलाइन को पूरे सप्ताह अन अटेंड छोड़ा, जिससे जिले की रैंक खराब हुई। इस पर कलेक्टर ने "कार्य नहीं ती वेतन नहीं" के आधार पर उन 12 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिनमें अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री अरविन्द सिंह माहौर, उपयंत्री श्री ललित शर्मा, अम्बाह जनपद सीईओ श्रीमती सुमन चक, तहसीलदार जौरा श्री कल्पना कुशवाह, जनपद सीईओ सुरैना श्री महावीर जाटव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अम्बाह श्री उमेशचन्द्र शमां, उपयंत्री सुश्री नेहा राजावत, सीएमओ जीरा श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकलेश शर्मा, उपयंत्री व...

आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध अभियान

  आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध अभियान मुरैना। कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में माह अक्टूबर के विगत सप्ताह 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2024 की अवधि में अत्रैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में कुल 19 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया है कि मुरैना वृत्त में 01, अम्बाह में 04, सबलगढ़ में ०१एवं जौरा वृत्त में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन प्रकरणों में लगभग 15 हजार 370 रुपये की 44.82 बल्क लीटर देशी मदिरा जत की गई है। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौराने पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 41 विभागीय प्रकरण लायसेंसियों के विरुद्ध दर्ज किये गये हैं। विगत सप्ताह में जिले की मदिरा दुकानों के लायसेंसियों से न्यूनतम प्रत्याभूत ड्यूटी की राशि 3 करोड़ 74 लाख 88 हजार 977 रुपये जमा कराई गई।