*क्रांतिकारियों का सम्मान यदि राष्ट्रद्रोह है तो मुझे मेरा अपराध और सजा भी स्वीकार है :देवेंद्र पाण्डेय *
* क्रांतिकारियों का सम्मान यदि राष्ट्रद्रोह है तो मुझे मेरा अपराध और सजा भी स्वीकार है : देवेंद्र पाण्डेय * राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारत हिंदू महासभा मेरा मानना है कि देश को सबल, शक्तिशाली,संपन्न,अखण्ड और अजेय बनाने का महापर्व 5 दिसंबर 2021 है जिसमे सावरकर संदेश और भारत रत्न समारोह होना सुनिश्चित है, इस आयोजन को हम हर हाल में मनाएंगे । * दिनांक 13 एवम 26 अक्टूबर और 7 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति,रामनाथ कोविंद जी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,गृहमंत्री अमित शाह जी,rss प्रमुख मोहन भागवत जी सहित सभी राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों,सांसदों और राज्यसभा सदस्य को भी भेजा गया निमंत्रण * भारत की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक देश की जनता के ह्रदय रत्न,भारत को दीर्घजीवी बनाने के सार्थक स्वप्न दृष्टा, युवाओं की चेतना आधार और देश को अखण्ड,अजेय बनाने हेतु अपनी प्राण आहुति देने वाले, स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी को भारत रत्न देने भारत सरकार से लगातार गुहार लगाई जा रही है,लेकिन सरकार की मंशा सावरकर जी को भारत रत्न देने की नही बल्कि उनके नाम पर भारत रत्न के प्रलोभन का प्रदर्शन कर हिन्...